अपराध
दिल्ली में 2 हजार करोड़ की ड्रग्स जब्त, चार गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने हाल ही में एक बड़ी मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी की है। स्पेशल सेल ने दक्षिणी दिल्ली में एक छापेमारी के दौरान लगभग 2,000 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन जब्त की है। इस ऑपरेशन में 565 किलोग्राम से अधिक कोकीन मिली है। पुलिस ने इस मामले में चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस ड्रग्स की खेप के पीछे के नेटवर्क की जांच कर रही है, जिसमें यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इन मादक पदार्थों की राजधानी में किसे डिलीवरी होनी थी और इसके साथ कौन लोग जुड़े हो सकते हैं।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद सिंह कुशवाह ने बताया, “आरोपी की पहचान दिल्ली के वसंत विहार निवासी तुषार गोयल के रूप में हुई है। तुषार के दो साथी हिमांशु और औरंगजेब भी इसमें शामिल थे। इसके अलावा कुर्ला वेस्ट से रिसीवर भरत जैन को भी पकड़ा गया है।”