राज्य-राजधानी
दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट हुई लेट तो गुस्साए यात्री ने पायलट को मारा मुक्का
दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। घने कोहरे की वजह से कई फ्लाइट्स देरी से उड़ानें भरी रही हैं। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट के अंदर एक यात्री ने विमान चालक इसलिए मुक्का मार दिया क्योंकि फ्लाइट 13 घंटे लेट थी और पायलट फ्लाइट की देरी होने की घोषणा कर रहा था। यात्री द्वारा पायलट को मुक्का मारने के बाद फ्लाइट में अफरा- तफरी का माहौल हो गया था।
घटना की सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस का कहना है कि वह आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करेगी। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ये घटना रविवार शाम 7 बजे की है। फ्लाइट दिल्ली से गोवा जा रही थी।
कोहरे के कारण 100 से ज्यादा फ्लाइट्स हुईं लेट-
फ्लाइट ट्रैकर वेबसाइट Flightradar24 के मुताबिक, यह घटना दिल्ली हवाई अड्डे पर कई फ्लाइट्स के देरी से उड़ान भरने की बीच हुई है। जिसमें 100 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट हुई हैं और 79 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है। लगातार फ्लाइट्स के डिले होने की वजह से यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।