वाराणसी
दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण की तैयारी तेज, 210 करोड़ की लागत से बदलेगा क्षेत्र का नक्शा

वाराणसी की ऐतिहासिक और व्यावसायिक दृष्टि से महत्वपूर्ण दालमंडी की संकरी गलियों में अब बदलाव की बयार बहने लगी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद यहां सड़क चौड़ीकरण की तैयारी तेज कर दी गई है। सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा चलाए जा रहे सर्वे में अब तक 146 मकानों और छह मस्जिदों को चिन्हित किया गया है, जो प्रस्तावित चौड़ीकरण की सीमा में आ रहे हैं।
सर्वे और नापजोख का कार्य तेज, तिरपाल हटवाने की कार्रवाई शुरू
बीते कुछ दिनों से दालमंडी में तिरपाल हटवाने का कार्य शुरू कर दिया गया था। आधे इलाके की नापजोख पूरी हो चुकी है और बाकी हिस्से का सर्वे कार्य भी जल्द पूरा होने की उम्मीद है। पूरे क्षेत्र की निगरानी के लिए पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है। मुसाफिरखाना क्षेत्र में पुलिस की मोबाइल वैन लगातार गश्त कर रही है, जिससे स्थानीय व्यापारियों और निवासियों में हलचल बनी हुई है।
56 फीट चौड़ी होगी सड़क, 210 करोड़ की लागत से होगा विकास
सड़क को 56 फीट चौड़ा करने की योजना बनाई गई है। इसके लिए 210 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस परियोजना के तहत न केवल सड़क चौड़ी होगी, बल्कि इसके दोनों ओर आधुनिक शहरी ढांचा खड़ा करने की भी योजना है। माना जा रहा है कि चौड़ीकरण के बाद यहां मॉल, होटल, व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स और आधुनिक दुकानों की श्रृंखला स्थापित होगी, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।
व्यापारियों की चिंता, विकल्प की तलाश में जुटे दुकानदार
दालमंडी में वर्षों से कारोबार कर रहे व्यापारी अचानक इस परिवर्तन से असहज महसूस कर रहे हैं। उन्हें डर है कि उनकी दुकानें उजड़ जाएंगी और उन्हें नए सिरे से व्यापार की व्यवस्था करनी पड़ेगी। व्यापारी वर्ग अपनी बात शासन-प्रशासन तक पहुंचाने के लिए एक पत्रक तैयार कर रहा है। जल्द ही व्यापारी प्रतिनिधिमंडल अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रखेगा।
श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत, शहर को मिलेगा नया रूप
सड़क चौड़ी होने से काशी विश्वनाथ धाम तक पहुंचना श्रद्धालुओं के लिए आसान हो जाएगा। वर्तमान में संकरी गलियों और भीड़-भाड़ के कारण लोगों को यहां चलना मुश्किल होता है। खासकर त्योहारों और विवाह सीजन में भारी जाम लग जाता है। चौड़ी सड़क बनने के बाद यातायात की व्यवस्था बेहतर होगी और वाराणसी के इस ऐतिहासिक इलाके को नया जीवन मिलेगा।
दालमंडी: बनारस का सुपर मार्केट
दालमंडी को बनारस का सुपर मार्केट कहा जाता है। यहां हर प्रकार की दुकानों की भरमार है—कपड़े, गहने, खानपान, पूजा सामग्री, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि। पूरे पूर्वांचल से कारोबारी यहां आते हैं। दिन के समय यहां पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है, लेकिन रात में नई सड़क के रास्ते लोग आसानी से चौक से दालमंडी महज पांच मिनट में पहुंच जाते हैं। चौड़ीकरण के बाद यह क्षेत्र और अधिक व्यवस्थित और आकर्षक बन जाएगा।