वाराणसी
दालमंडी चौड़ीकरण पर अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
लखनऊ/वाराणसी। दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर सियासत तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि दालमंडी का चौड़ीकरण विकास नहीं, बल्कि “राजनीतिक विकास” है। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि चूंकि दालमंडी से भाजपा को वोट नहीं मिलता, इसलिए यहां के व्यापारियों की रोजी-रोटी छीनकर क्षेत्र को तोड़ा जा रहा है।

अखिलेश यादव ने कहा कि दालमंडी चौड़ीकरण भाजपा की संकीर्ण सियासत और नकारात्मक सोच का उदाहरण है। किसी की जीविका छीनने का अधिकार भाजपा को किसने दिया? उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अधिकारी तंत्र के माध्यम से अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रही है। व्यापारियों को डराने-धमकाने का यह प्रयास अब ज्यादा दिन नहीं चलने वाला क्योंकि बीजेपी सरकार जाने वाली है।

उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार में वरुणा नदी किनारे रिवर फ्रंट, बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था और पार्किंग सुविधाओं के लिए काम किया गया था। वाराणसी में मेट्रो परियोजना के लिए भी समाजवादी सरकार ने पहल की थी। अखिलेश ने बताया कि मेट्रो की डीपीआर तैयार कर 50 करोड़ रुपये का बजट भी दिया गया था। यदि मेट्रो बन गई होती तो आज इस प्रकार की तोड़फोड़ की नौबत नहीं आती। उन्होंने कहा कि वाराणसी में भाजपा विकास को रोकने वाली पार्टी साबित हुई है। सरकार ने बिना किसी विस्तृत अध्ययन के दालमंडी चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में दालमंडी (Dalmandi) के व्यापारियों ने भी अपनी समस्याएं मीडिया के सामने रखीं। इस दौरान चंदौली के सांसद वीरेन्द्र सिंह, सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा, सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ‘लक्कड़ पहलवान’, सपा नेता किशन दीक्षित, सपा नेत्री रीबू श्रीवास्तव सहित अन्य सपा नेता उपस्थित रहे।
