वाराणसी
दामाद समेत चार पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज
वाराणसी। जिले के एसकेबीपुरम कॉलोनी, भरलाई के निवासी सत्येंद्र कुमार सिंह ने अपनी बेटी के साथ दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए दामाद समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
शिकायत में उन्होंने बताया कि उनकी बेटी सुप्रभा को दामाद ओम प्रकाश सिंह और उसके परिवार के अन्य सदस्यों समधी बृजबिहारी सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह और रोशनी सिंह द्वारा दहेज में कार की मांग को लेकर प्रताड़ित किया गया।
सत्येंद्र सिंह का आरोप है कि उनकी बेटी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और उसे बेरहमी से मारा-पीटा गया। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Continue Reading