अपराध
दहेज की भेंट चढ़ी नवविवाहिता, पति और ससुर गिरफ्तार
आरोपी ने कबूला गुनाह
बिजनौर। जिले की धामपुर के गांव पुराना धामपुर में दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने शादी के महज एक महीने बाद ही पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, मृतका के मायके वालों की शिकायत पर ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, गांव जैतरा निवासी मोमिना ने अपनी तीसरी बेटी तरन्नुम (24) का निकाह 7 दिसंबर 2024 को गांव पुराना धामपुर हुसैनपुर निवासी शोएब के साथ किया था। शादी के कुछ ही दिनों बाद शोएब ने दहेज की मांग को लेकर तरन्नुम को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि शोएब शराब का आदी है और आए दिन विवाद करता था।
दहेज के लिए की गई हत्या
सोमवार को शोएब ने अपनी ससुराल जाकर 5,000 रुपये की मांग की, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण ससुराल वालों ने असमर्थता जताई। गुस्से में शोएब घर लौटा और रात में पत्नी तरन्नुम के साथ झगड़ा किया। विवाद बढ़ने पर उसने चुन्नी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की मां मोमिना की तहरीर पर शोएब, उसके पिता अनीस, मां इशरतजहां, बड़े भाई जुबैर और भाभी गजाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपी दहेज में कार और पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे। तरन्नुम की मां, जो विधवा हैं, मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन-पोषण करती हैं। गांव वालों ने मिलकर तरन्नुम की शादी करवाई थी, लेकिन शादी के एक महीने के भीतर ही यह दर्दनाक घटना घटित हो गई।
आरोपी ने कबूला गुनाह
पुलिस ने शोएब और उसके पिता अनीस को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में शोएब ने पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया है। आरोपी के पिता मोहम्मद अनीस ने भी बेटे की हरकत पर अफसोस जताते हुए कहा कि अब पूरे परिवार को इसकी सजा भुगतनी पड़ेगी।