वाराणसी
दशाश्वमेध घाट पर मिला वृद्ध महिला का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

वाराणसी। दशाश्वमेध घाट पर बुधवार सुबह अचानक हड़कंप मच गया, जब गंगा नदी में एक वृद्ध महिला का शव उतराया हुआ मिला। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्परता से पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को नदी से बाहर निकालकर घाट पर सुरक्षित स्थान पर रखा।
पुलिस के अनुसार, शव लगभग 70 से 75 वर्ष की महिला का प्रतीत हो रहा है। महिला साड़ी पहन रखी थी, जो पानी में भीगने के कारण गंदी और फटी हुई थी। प्राथमिक जांच में यह अनुमान लगाया गया है कि शव कई घंटे पुराना है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि यह घटना किसी अन्य स्थान पर हुई होगी और शव बहते हुए दशाश्वमेध घाट तक पहुंचा है।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने आसपास के लोगों और नाविकों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी मृत महिला की पहचान नहीं की। फिलहाल पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी है। इस मामले में आस-पास के थानों को सूचित किया गया है ताकि किसी महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट मिल सके और मामले को उस रिपोर्ट से जोड़ा जा सके। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और शव की शिनाख्त व घटना की पूरी जानकारी जुटाने में लगी हुई है।