वाराणसी
दशाश्वमेध घाट पर महिला से सोने का मंगलसूत्र झपटा

वाराणसी। शहर के प्रमुख तीर्थ स्थल दशाश्वमेध घाट पर श्रद्धालु महिला के साथ हुई जेवरात चोरी की घटना से सनसनी फैल गई। शिवाला रोड स्थित क्रीं कुंड की रहने वाली माधुरी देवी के गले से अज्ञात महिला उचक्के ने 13 ग्राम वजनी सोने का मंगलसूत्र झपट लिया।
पीड़िता माधुरी देवी ने बताया कि वह छह अप्रैल की सुबह दशाश्वमेध घाट पर स्थित शीतला माता मंदिर में दर्शन के लिए गई थीं। दर्शन के दौरान उन्हें अचानक महसूस हुआ कि उनके गले से मंगलसूत्र गायब है। घटना की जानकारी उन्होंने तत्काल घाट पर मौजूद पुलिसकर्मियों को दी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घाट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें एक संदिग्ध महिला मंगलसूत्र खींचते हुए कैमरे में कैद हो गई।
दशाश्वमेध थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही, वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी महिला की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।