दुर्घटना
तेज रफ्तार पिकअप ने ली मासूम की जान, सड़क जाम कर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र के बाराडीह भुसौला गांव में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को झकझोर दिया। दुकान से सामान लेने निकली सात वर्षीय मासूम शिवांगी को तेज रफ्तार पिकअप ने कुचल दिया। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। शिवांगी सड़क पार कर रही थी तभी बाबतपुर-कछवा मार्ग पर यह दिल दहला देने वाली घटना घटी।
घटना की खबर फैलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। शव को सड़क पर रखकर तीन घंटे तक जाम लगा दिया गया। परिजन और ग्रामीण प्रशासन से मुआवजे की मांग करने लगे। मौके पर पहुंची कपसेठी पुलिस ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन लोग तब तक नहीं माने जब तक उप जिलाधिकारी राजातालाब शिवांगी सिंह और एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव मौके पर नहीं पहुंचे।
एसडीएम के आश्वासन के बाद ही जाम समाप्त किया गया। उन्होंने पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा मिलने वाली सभी सहायता देने का भरोसा दिया। मृतका अपने तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी, और उसकी मां उषा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच जारी है। मौके पर बड़ागांव, जंसा और राजातालाब थाने की पुलिस भी मौजूद रही। पिकअप चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है।