Connect with us

दुर्घटना

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ली युवक की जान, दो घायल

Published

on

वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र स्थित बनकट अंडरपास के समीप बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। रिंग रोड फेज-2 पर तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे में जान गंवाने वाला युवक फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा निवासी मेराज खान उर्फ चांद बाबू था, जो अपने दो चचेरे भाइयों जुबैर और इसरार के साथ स्कूटी से अपने भाई के ससुराल, बनकट जा रहा था। जैसे ही वे बनकट अंडरपास के पास पहुंचे, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सीधी टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक सड़क पर जा गिरे। इसी दौरान ट्रैक्टर मेराज को कुचलते हुए निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल जुबैर और इसरार को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ट्रैक्टर एक नाबालिग लड़का चला रहा था। पुलिस अब उसकी तलाश में जुट गई है।

Advertisement

मृतक मेराज खान की पत्नी साहीन बानों का रो-रोकर बुरा हाल है। घर में डेढ़ साल की मासूम बेटी को देख हर आंख नम हो गई। लोहता थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa