Connect with us

गाजीपुर

तेज बारिश में फिसली बाइक, पुलिया से टकराकर युवक की मौत

Published

on

गाजीपुर। जलालाबाद थाना क्षेत्र के महसूआ गांव के पास बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 45 वर्षीय रामाश्रय चौहान की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, रामाश्रय चौहान देर रात बाइक से जलालाबाद की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेज बारिश हो रही थी और उनकी बाइक फिसलकर नवनिर्मित 124डी हाईवे की पुलिया से जा टकराई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

रामाश्रय मूल रूप से मरदह थाना क्षेत्र के कोर गांव के निवासी थे, लेकिन कई वर्षों से ससुराल भगीरथपुर में रह रहे थे। उनके परिवार में पत्नी पन्ना देवी, चार बेटियां और एक बेटा हैं। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी पन्ना देवी सदमे में बेहोश हो गईं।

पुलिस ने शव को सीएचसी बिरनो पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुल्लहपुर थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa