गोरखपुर
तीसरे दिन धरने पर बैठी रहीं आशा कार्यकत्रियां
गोरखपुर। घघसरा नगर पंचायत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार में तीसरे दिन शनिवार को भी आशा कार्यकत्रियां धरने पर बैठी रहीं। एक नवंबर से आल इंडिया आशा बहू बैनर तले आशाओं का धरना कार्यक्रम चल रहा है।
अपनी मांगों को लेकर आशाएं अड़ी है। धरना सुबह 9.00 शाम 4.00 बजे तक चलता है। आशाओं के आंदोलन से- सीएचसी, पीएचसी व स्वास्थ्य उप केंद्रों पर- टीकाकरण समेत जननी सुरक्षा से संबंधित सभी कार्य प्रभावित हो है । सभी ने सरकार से निश्चित मानदेय देने की अपील की है।
सभा को संबोधित करते हुए आशा संघ की ब्लॉक अध्यक्ष उर्मिला सिंह ने कहा कि सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने का दावा करती है। परिवारों को मजबूत करने के लिए महिलाओं को आगे बढ़ाने के सभी दावे खोखले साबित हो रहें हैं।
उक्त धरने में इंदलेश पाण्डेय,शीला, ममता देवी, रीना, चंद्रावती, इंद्रेश पांडेय, मुनक्का देवी, राधिका, रुक्मणी, सुनीता देवी, मंजू, नीलम मिश्रा, कविता देवी, मीना सिंह, इंद्रावती, कमला, सुभावती देवी, उमा भारती ,प्रमिला, मीना सिंह, लखपाति समेत कई आशाएं मौजूद थी।
