खेल
तीसरे टेस्ट में भारत की रिकॉर्ड तोड़ जीत, इंग्लैंड की टीम आलआउट
यशस्वी के धुआंधार पारी ने जीत में दिया अहम योगदान
राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की टीम 122 रनों पर ही आलआउट हो गई और भारतीय टीम यह मैच 434 रनों से जीत गई। इस मैच में रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए, जबकि कुलदीप यादव ने दो विकेट, जसप्रीत बुमराह और अश्विन ने एक-एक विकेट हासिल किया। टीम को जीत दिलाने में सबसे अहम योगदान यशस्वी जायसवाल ( 214 रन ), शुभमन गिल ( 91 रन ) और सिराज खान ( 68 रन ) का रहा।
तो वहीं इंग्लैंड की टीम में एम वुड ने 33 रन, फॉक्स और टॉम हर्ले 16 रन और स्टोक्स 15 रन ही बना सके। इसके अलावा टीम के बाकी प्लेयर्स ने निराश किया।
Continue Reading