वाराणसी
तीन बच्चों की मां ने की आत्महत्या, ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप

वाराणसी । जिले के रोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनसराय गांव में तीन बच्चों की मां 37 वर्षीय सुनीता गुप्ता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह के चलते महिला मानसिक तनाव में थी। सुनीता की शादी 16 साल पहले मोहनसराय निवासी रमेश चंद गुप्ता से हुई थी। उनके दो बेटियां और एक बेटा है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सुनीता के पति रमेश चंद गुप्ता, जो मोहनसराय में कबाड़ी की दुकान चलाते हैं, उन्होंने बताया कि सुबह सबकुछ सामान्य था। पत्नी ने बच्चों और उन्हें नाश्ता कराया। बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद वे दुकान पर चले गये थे। जब वे दोपहर को लौटे तो देखा कि सुनीता साड़ी से फांसी पर झूल रही थी। तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतिका के मायके पक्ष ने इस मामले में गंभीर आरोप लगाया है। पिता गणेश गुप्ता का कहना है कि उनकी बेटी को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था, जिसके चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया। उन्होंने ससुर राम नारायण गुप्ता, सास चंपा देवी, पति रमेश चंद गुप्ता और देवर महेश गुप्ता के खिलाफ थाने में तहरीर दी है और सख्त कार्रवाई की मांग की है।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।