राज्य-राजधानी
तीन बच्चियों की पोखरे में डूबने से मौत

सीतामढ़ी (बिहार)। जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत पचड़ा निमाही पंचायत के कंचनपुर वार्ड संख्या 11 से बुधवार की दोपहर दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। घर के काम के लिए पोखर से मिट्टी लेने गईं पांच बच्चियों में से तीन की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो बालिकाएं किसी तरह तैरकर बाहर निकलने में सफल रहीं। घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
घटना बुधवार को करीब 3.30 बजे की बताई जा रही है, जब गांव की पांच बच्चियां पोखर से मिट्टी लाने गई थीं। मिट्टी भरते समय गांव के रविंद्र राय की आठ वर्षीय बेटी नंदिनी कुमारी का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई। उसे बचाने की कोशिश में अन्य बच्चियां भी एक-एक कर पोखरे में डूबने लगीं।
हालांकि ऋतु और प्रियांशी कुमारी नामक दो बालिकाएं किसी तरह तैरकर बाहर निकल आईं, लेकिन बाकी तीन की मौके पर ही मौत हो गई। मृत बच्चियों की पहचान आरती कुमारी (13 वर्ष), पिता-उमा राय; नंदिनी कुमारी (8 वर्ष), पिता-रविन्द्र राय; और सुधा कुमारी (9 वर्ष), पिता-मिथुन राय के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। स्थानीय ग्रामीण और गोताखोरों की मदद से बच्चियों के शव को पोखर से निकाला गया। सूचना मिलते ही बाजपट्टी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
घटना की पुष्टि करते हुए दारोगा पंकज कुमार ने बताया कि पांच बच्चियां पोखर से मिट्टी लेने गई थीं। इसी दौरान एक बच्ची के फिसलने पर अन्य भी डूब गईं, जिनमें से तीन की मौत हो गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गांव में एक साथ तीन मासूमों की मौत ने हर आंख को नम कर दिया है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन ने शोकसंतप्त परिवारों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया है।