वाराणसी
तीन दिवसीय परशुराम जयंती का खरौजा भवन महमूरगंज मे हुआ शुभारंभ
भगवान परशुराम के मूल्यो एवं आदर्शो के अनुसरण का लिया संकल्प
समाज के विभिन्न क्षेत्रो मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले 21 लोगो को भगवान परशुराम अलंकरण से समापन समारोह मे 24 अप्रैल को होगा सम्मान
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी| खरौछा भवन सूर्यबाग नगर महमूरगंज मे सायं 05 बजे से भूमिहार ब्राह्मण समाज वाराणसी के अध्यक्ष अरूण सिंह भाई जी की अध्यक्षता मे भगवान परशुराम जी के मूर्ति पर पुष्पान्जली अर्पित कर तीन दिवसीय परशुराम जयंती समारोह का शुभारंभ हुआ। जयंती समारोह मे चिरंजीवी भगवान परशुराम जी के मूल्यो और आदर्शो को अनुसरण करने का संकल्प लिया गया। वाराणसी जिले मे 25 जगह जगह एक साथ सायं पांच बजे परशुराम जी के मूर्ति का पूजन करने हेतु विभिन्न पदाधिकारियो को प्रभार दिया गया । संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुये अरूण सिंह “भाई जी” ने कहा कि भगवान परशुराम अन्याय , दमन और अत्याचार का प्रतिकार कर सदाचार और धर्म की स्थापना अनवरत किये। संगोष्ठी मे सर्वसम्मत से निर्णय हुआ कि रामनाथ चौधुरी शोध संस्थान नरिया मे भगवान परशुराम के आदर्शो एवं मूल्यो का अनुसरण करके अन्याय का प्रतिकार हेतु संकल्प लेने का निर्णय हुआ तथा समाज के विभिन्न क्षेत्रो मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले 21 लोगो को भगवान परशुराम अलंकरण से समापन समारोह मे 24 अप्रैल सोमवार को होगा सम्मानित करने का हुआ निर्णय। संगोष्ठी मे प्रमुख रूप से भूमिहार ब्राह्मण समाज के संरक्षक वीरभद्र राय, रमेश राय, अनिल सिंह, पीपीएन सिंह, कविन्द्र नरायण सिंह, भूपेन्द्र सिंह नरसडा, जी बी राय, अरविंद सिंह, अभय सिंह ” मिन्टू”, कुंवर नंद कुमार सिंह “पमपम राय “, नीरज सिंह पूर्व महामंत्री काशी विद्यापीठ, विश्वनाथ कुंवर पूर्व उपाध्यक्ष काशी विद्यापीठ, शूभम सिंह खेवली भतसार , कौशल राय , मधूसूदन राय, बुलबुल राय, गोपाल राय ,अनमोल राय, अभिषेक सिंह, अभय नारायण सिंह, डॉक्टर ओपी राय, रविंद्र नाथ सिंह, गोपाल राय, सुभाष चंद्र सिंह, बेचन सिंह, नृपेंद्र नारायण सिंह सहित इत्यादि लोगों ने विचार व्यक्त किए।
