वाराणसी
तीन ट्रैक्टर चोर चौबेपुर पुलिस के चढ़े हत्थे
वाराणसी। चौबेपुर पुलिस ने 11 जून और 3 अगस्त को बालूमंडी से ट्रैक्टर चुराने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इन युवकों की पहचान संदीप कुमार, संदीप राजभर और विशाल सिंह के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 30 साल से कम है। पुलिस ने इन्हें मुखबिर की सूचना पर मढनी अंडरपास से बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी किया गया ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया गया है।
आपको बता दें कि एसीपी सारनाथ के नेतृत्व में चौबेपुर पुलिस ने यह गिरफ्तारी ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत की है। पकड़े गए युवकों ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इन तीनों पर बीएनएस की धारा 303(2) और 317(2) के तहत मुकदमा दर्ज है। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष अभियान से ग्रामीण इलाकों में अपराधों पर लगाम लगाने में काफी मदद मिल रही है।
