Connect with us

वाराणसी

डीह गंजारी की बेटी डॉ. ईश्वरी पांडेय ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से हासिल की डॉक्टरी की डिग्री

Published

on

NHS में बनेगी चिकित्सक

वाराणसी। “जहाँ चाह वहाँ राह” की कहावत को सच कर दिखाया है वाराणसी के डीह गंजारी, गंगापुर निवासी संतोष पांडेय की सुपुत्री ईश्वरी पांडेय ने। सेवा भाव से प्रेरित होकर बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना देखने वाली ईश्वरी ने अब उसे साकार कर लिया है।

छह वर्ष पूर्व यूनाइटेड किंगडम की विश्वविख्यात कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में मेडिसिन की पढ़ाई के लिए चयनित हुईं ईश्वरी ने कड़ी मेहनत और लगन से न केवल प्रथम श्रेणी में डिग्री प्राप्त की, बल्कि विश्वविद्यालय में अध्ययन के दौरान भारत की संस्कृति और गौरव को भी गर्व से प्रस्तुत किया।

अब डॉ. ईश्वरी पांडेय, यूनाइटेड किंगडम की नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) में चिकित्सक के रूप में सेवा देंगी। साथ ही उन्होंने यह भी संकल्प लिया है कि वह भारत में भी स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में योगदान करेंगी।

Advertisement

डॉ. ईश्वरी ने अपनी इस प्रेरक यात्रा में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी को अपना प्रेरणास्रोत बताया है। उनका कहना है कि वह भारत के गौरव को वैश्विक मंच पर स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगी।

डॉ. ईश्वरी की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर उनके परिवार, गाँव और पूरे क्षेत्र में हर्ष, उत्साह और गर्व का माहौल है। लोग उन्हें बधाइयाँ दे रहे हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page