गाजीपुर
डीएम-एसपी ने परखी कांवड़ यात्रा की तैयारियां, दिए सुरक्षा के निर्देश

गाजीपुर। श्रावण मास में कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सोमवार को जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अपर जिलाधिकारी ने कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रमुख गंगा घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों ने ददरी घाट, चितनाथ घाट समेत अन्य घाटों का दौरा कर कांवरियों के सुगम आवागमन, सुरक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि यात्रा के दौरान कांवरियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। घाटों की साफ-सफाई, पेयजल, चिकित्सा और ट्रैफिक व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने को कहा गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली समेत पुलिस बल और अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रशासन का कहना है कि कांवड़ यात्रा को सुरक्षित, सुगम और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पूरी व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है।