अपराध
डायल 112 के पुलिसकर्मियों के साथ मनबढ़ युवकों ने की बदसलूकी और मारपीट

वाराणसी। जनपद के चिरईगांव स्थित गौराकला-कमौली मार्ग पर घुघरी बस्ती में गुरुवार की रात डायल 112 के पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) के पुलिस कर्मियों के साथ दो मनबढ़ युवकों ने बदसलूकी करते हुए मारपीट की। सूचना पाकर एसीपी सारनाथ ने चौबेपुर थानाध्यक्ष के साथ मौके पर जाकर मारपीट में घायल पुलिसकर्मियों को सीएचसी नरपतपुर पहुंचाया। इसके बाद दबिश देकर एक आरोपी को हिरासत में लिया, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार, गौराकला बाजार से मनोरथपुर गांव के प्रखर उपाध्याय और मगरू उर्फ बृजेश तिवारी अपने घर जा रहे थे। गौराकला-कमौली मार्ग पर घुघरी बस्ती में विपरीत दिशा से आ रही टाटा मैजिक गाड़ी उनकी मोटरसाइकिल से थोड़ी सी टच हो गयी। इसे लेकर मैजिक के ड्राइवर और बाइक सवारों के बीच जमकर कहासुनी हुई। बाइक सवार दोनों युवकों ने मैजिक चालक रामचंदीपुर गांव के बबलू कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल बबलू ने तत्काल घटना की सूचना 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को दी।
मौके पर हेड कांस्टेबल पप्पू कुमार और होमगार्ड सुरेंद्र कुमार पटेल पीआरवी की बाइक से पहुंचे। दोनों ने मगरू और प्रखर को चिरईगांव पुलिस चौकी चलने के लिए कहा। इसी बात पर नशे में धूत प्रखर और मगरू ने गाली-गलौज करते हुए पीआरवी के दोनों पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद दोनों पुलिस कर्मियों को धकेल कर मौके से दोनों आरोपी भाग गए।
वहीं इस घटना के संदर्भ में सारनाथ के एसीपी डॉ. अतुल अनजान त्रिपाठी ने बताया कि घायल दोनों पुलिस कर्मियों का मेडिकल मुआयना कराया गया है। आरोपी मगरू को पकड़ लिया गया है और दूसरे आरोपी प्रखर की तलाश की जा रही है। दोनों आरोपियों के खिलाफ चौबेपुर थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करा कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।