वाराणसी
ट्रेन में मिली 12 वर्षीय लावारिश लड़की, चाइल्ड लाइन को किया गया सुपुर्द
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में 13 मई, 2022 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी से प्राप्त सूचना पर गाड़ी सं. 13106 में 12 वर्ष की एक लड़की लावारिस हालत में मिली, जिसे चाइल्ड लाइन, छपरा को सुपुर्द किया गया।
रेलवे सुरक्षा बल, अपराध आसूचना शाखा, गोरखपुर एवं फील्ड द्वारा कुशीनगर की एक दुकान से एक व्यक्ति को 06 अदद ई-टिकटों के साथ अवैध करोबार में लिप्त पाकर गिरफ्तार किया गया। 15 मई, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल, सीवान द्वारा सीवान स्टेशन रोड की एक दुकान से 13 अदद रेलवे ई-टिकटो के साथ अवैध कारोबार में लिप्त पाकर गिरफ्तार किया गया। 16 मई, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल, सीवान द्वारा पचरूखी रोड की एक दुकान से 19 अदद रेलवे ई-टिकटो के साथ अवैध कारोबार में लिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। 11 मई, 2022 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, सोनपुर की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, छपरा के बल सदस्यों को गाड़ी सं. 15909 से 04 नाबालिक बच्चे आयु क्रमशः 17, 16, 16 एवं 15 वर्ष लावारिस हालत में मिले। पूछताछ के उपरान्त चारो बच्चों को चाईल्ड लाईन, छपरा को सुपुर्द किया गया। मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी की सूचना पर 11 मई, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, बनारस द्वारा गाड़ी सं. 09013 से 06 वर्ष की एक बच्ची को बरामद किया गया । बच्ची को चाईल्ड लाइन, बनारस को सौंप दिया गया।
इसी क्रम में 10 मई, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, गाजीपुर सिटी एवं राजकीय रेल पुलिस, गाजीपुर सिटी के बल सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से गश्त के दौरान गाजीपुर सिटी के प्लेटफार्म से चोरी हुई सोने के आभूषण के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामला पंजीकृत किया गया। मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी की सूचना पर 10 मई, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, भटनी द्वारा नूनखार स्टेशन से एक विछिप्त महिला आयु 33 वर्ष को बरामद किया गया। विक्षिप्त महिला को उसके परिजन को सौंप दिया गया।