वाराणसी
ट्रक और डंपर के बीच टक्कर में तीन घायल

वाराणसी। जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र के मेंहदीगंज गांव स्थित नेशनल हाईवे पर बुधवार को एक ट्रक और डंपर में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक कार भी चपेट में आ गई, लेकिन बच गई।
प्रयागराज से वाराणसी की तरफ जा रहा एक ट्रक विपरीत दिशा से आ रहे गिट्टी लदे डंपर से टकरा गया। टक्कर के बाद डंपर पलट गया और एक कार भी दोनों वाहनों की चपेट में आ गई। हादसे में ट्रक चालक साहुल (निवासी अलवर, राजस्थान) घायल हो गया। वहीं डंपर चालक किशन पाल और खलासी विनोद को मामूली चोटें आईं।
सूचना मिलने पर मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजवाया। दुर्घटना के कारण हाईवे पर करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
गौरतलब है कि, सावन मास को देखते हुए एक माह हेतु नेशनल हाईवे की उत्तरी पटरी को कांवड़ियों के लिए आरक्षित किया गया है। इस वजह से दोनों तरफ का सारा ट्रैफिक दक्षिणी पटरी पर चल रहा है।