गाजीपुर
टोडरपुर का सामुदायिक शौचालय बदहाल

शौचालय निर्माण में मजदूरों की मजदूरी अब तक बाकी
भांवरकोल (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत टोडरपुर में सामुदायिक शौचालय की दशा बद से बदतर होती जा रही है। शौचालय हमेशा से सरकारी प्राथमिकता में रहे हैं, लेकिन समाज के कुछ गिने-चुने लोग सरकारी योजनाओं पर पानी फेर रहे हैं।
यहां पुरुष और महिला शौचालय का निर्माण एक ही ग्राउंड में किया गया है। केयरटेकर रिंकू देवी ने बताया कि महिला शौचालय चालू हालत में है, परंतु पुरुष शौचालय बंद हो चुका है। उसकी दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है और बैठने का सीट टूट चुका है। मौके पर देखने से साफ-सफाई की भी पोल खुल गई। न तो साबुन की व्यवस्था है और न तौलिए की। लोगों ने बताया कि यहां कभी भी तौलिया और साबुन देखने को नहीं मिला।

वहीं कुछ मजदूर किस्म के लोग वहां मौजूद थे। पूछने पर उन्होंने बताया कि यह शौचालय पूर्व ग्राम प्रधान की देखरेख में बनवाया गया था। निर्माण के समय काफी लापरवाही बरती गई, जिसके चलते कुछ ही दिनों में पुरुष शौचालय क्षतिग्रस्त हो गया और सीट बैठने लायक भी नहीं रह गई।
सबसे गंभीर बात यह सामने आई कि कई मजदूरों की मजदूरी अभी तक बाकी है। मजदूरों ने बताया कि कई साल बीत गए लेकिन मांगने पर सिर्फ आजकल का आश्वासन मिला। अब वे लोग मजदूरी की आस छोड़ चुके हैं और निराश हैं।
सरकार पलायन रोकने और क्षेत्रीय मजदूरों को काम देने के लिए कई योजनाएं चला रही है, लेकिन कुछ लोग इन योजनाओं को फेल करने में जुटे हैं। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को कुछ लोग धूमिल करने पर तुले हुए हैं।