गाजीपुर
टोटो की टक्कर से बच्ची घायल, ग्रामीणों ने चालक को पीटा

भांवरकोल (गाजीपुर)। ग्राम पंचायत वीरपुर के बटवरिया गांव में टोटो वाहन की टक्कर से पांच वर्षीय बच्ची घायल हो गई। घटना से नाराज़ ग्रामीणों ने टोटो चालक टनमन हाशमी (25) की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में टनमन गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि टोटो में सवार उसका साथी सूरज राम भी चोटिल हो गया।
टनमन हाशमी शेरपुर खुर्द गांव का निवासी है। वह अपने गांव के ही सूरज राम के साथ टोटो से किसी कार्यवश पलिया बुजुर्ग जा रहा था। जैसे ही उनका टोटो बटवरिया के निकट पहुंचा, अचानक दीनानाथ राजभर की पांच वर्षीय पुत्री परिधि सामने आ गई और उसे टोटो से चोट लग गई। बच्ची को घायल देख ग्रामीण उग्र हो गए और लाठी-डंडे तथा लात-घूंसों से टनमन को बुरी तरह पीट डाला। मारपीट में सूरज को भी हल्की चोटें आईं, लेकिन वह किसी तरह मौके से भाग निकला।
घटना की सूचना पर पुलिस की 112 नंबर की टीम भी पहुंच गई। इधर, टनमन के परिजन और गांव के अन्य लोग भी घटना स्थल पर पहुंचे और घायल टनमन को इलाज के लिए सीएचसी मुहम्मदाबाद ले गए। वहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।