वाराणसी
टमाटर भेजने के नाम पर 10 लाख से अधिक की ठगी, पांच पर केस दर्ज
वाराणसी। टमाटर से भरा ट्रक भेजने के नाम पर सारनाथ क्षेत्र के एक सब्जी कारोबारी से दस लाख रुपये से अधिक की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। इस प्रकरण में सारनाथ थाना पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खालिसपुर, सारनाथ निवासी राकेश जायसवाल फल और सब्जी के व्यवसाय से जुड़े हैं और साक्षी ट्रेडिंग कंपनी के माध्यम से कारोबार करते हैं। उनकी मुलाकात पुरानापुल स्थित राहुल गेस्ट हाउस में अलीगढ़ के चनीपुर थाना गांधी पार्क क्षेत्र निवासी विनोद से हुई थी। बातचीत के दौरान विनोद ने बताया कि हैवतपुर डगलस, अलीगढ़ निवासी गौरव की ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, जिसके जरिए वह फल और सब्जी का व्यापार करता है। विनोद ने स्वयं को बनारस में उक्त कंपनी का एजेंट भी बताया।
विनोद ने यह भी कहा कि मनोज, विनोद, गौरव और करन कंपनी के एजेंट के रूप में कार्य करते हैं और रुपये भेजने पर टमाटर से लदा एक ट्रक पंचकोशी मंडी पहुंचेगा। इस भरोसे में आकर राकेश जायसवाल ने अगस्त 2025 में अलग-अलग किश्तों में कुल 10 लाख 29 हजार 500 रुपये ऑनलाइन कंपनी को भेज दिए, लेकिन इसके बावजूद टमाटर का ट्रक नहीं पहुंचा।
जब राकेश ने विनोद और गौरव से संपर्क करने की कोशिश की तो उनके फोन कॉल रिसीव नहीं हुए। इसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने पुलिस से शिकायत की। तहरीर के आधार पर सारनाथ पुलिस ने धनीपुर, अलीगढ़ निवासी विनोद, हैवतपुर, अलीगढ़ निवासी गौरव, अलीगढ़ के कोलाकरला निवासी रवि तथा मनोज और करन, जिनके पते अज्ञात बताए गए हैं, उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब पूरे प्रकरण की जांच में जुटी हुई है।
