अपराध
ज्वैलर्स की दुकानदार पर दिनदहाड़े लूट, हजारों रूपए सहित लाखों के जेवरात किया पार
सुल्तानपुर। रविवार देर शाम कोतवाली देहात थानाक्षेत्र में बदमाशों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती दिया है। यहां हनुमानगंज बाजार में ज्वैलर्स शॉप पर जेवरात व नकदी से भरा बैग लेकर बदमाश भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
भपटा निवासी संतोष सोनी हनुमानगंज बाजार में शंभूगंज रोड पर शिवराम साहू के कमरे में किराए पर ज्वैलरी की दुकान किए हैं। वह शहर के शास्त्री नगर मोहल्ले में रहते हैं। रविवार देर शाम सवा आठ बजे के आसपास वह अपने बैग में करीब दस हजार की नकदी व ढाई तीन लाख के जेवरात भरकर दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे। तभी एक युवक काली अपाचे बाइक से उतरकर आया और उनका बैग लेकर भागने लगा। वह दुकान से निकलकर दौड़े तब तक वह अपाचे बाइक पर साथी के साथ बैठकर विकवाजितपुर गांव की ओर भाग निकला। इसकी सूचना मिलते ही लोगो की भीड़ जमा हो गयी।
वहीं देहात कोतवाली पुलिस घटना की सूचना पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी हुई है। आसपास के सीसटीवी में भी एक युवक काली अपाचे से उतरकर बैग लेकर भागता दिख रहा है। सरेआम हुई दुस्साहसिक घटना से बाजार में लोग सहमें हुए हैं। कोतवाल श्याम सुंदर ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिली है। हम मामले मे जांच पड़ताल कर रहे है।
