गोरखपुर
ज्ञान उत्सव में सीएम का आगमन: विद्यार्थियों को मिलेगा सम्मान, पुस्तक मेले से बढ़ेगा ज्ञान का प्रसार
गोरखपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही गोरखपुर में एक विशेष कार्यक्रम के तहत प्रमाणपत्र वितरण और पुस्तक मेले का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर जिलेभर से आए विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने शिक्षा, नवाचार और सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में ज्ञान, साहित्य और नवाचार के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। पुस्तक मेले में विभिन्न प्रकाशकों और शैक्षणिक संस्थानों के स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां छात्र-छात्राएं अपनी रुचि के अनुसार किताबें खरीद सकेंगे।
मुख्यमंत्री द्वारा सर्टिफिकेट वितरण के साथ-साथ पुस्तक मेले का उद्घाटन किया जाएगा। आयोजन में शिक्षा विभाग के अधिकारी, स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इस मौके पर सीएम विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित करेंगे और शिक्षा को समाज परिवर्तन का प्रमुख माध्यम बताएंगे।
कार्यक्रम से न केवल विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि गोरखपुर में ज्ञान और साहित्य का माहौल भी सशक्त होगा।
