वाराणसी
ज्ञानवापी सर्वे के चलते विश्वनाथ धाम में घटी दर्शनार्थियों की संख्या
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। ज्ञानवापी सर्वे के चलते पिछले दो दिनों से श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शनार्थियों की संख्या कम हो गई है। स्थानीय दर्शनार्थी सुरक्षा के तामझाम से बचने के लिए दर्शन करने नहीं जा रहे। बाहर से आए श्रद्धालुओं की संख्या अधिक है।
हाईकोर्ट के आदेश पर ज्ञानवापी का एएसआई सर्वे चल रहा है। ऐसे में श्री काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है। गेट नंबर चार पर कमांडो तैनात किए गए हैं। वहीं पुलिस व अर्द्धसैनिक बन निगरानी कर रहे हैं।
मंदिर के बाहर माला-फूल व पूजा सामग्री बेचने वालों की मानें तो सावन में बाबा का नियमित दर्शन-पूजन करने वाले स्थानीय दर्शनाथियों की संख्या सर्वे शुरू होने के बाद कम हो गई है। बाहरी दर्शनार्थी दर्शन-पूजन करने आ रहे हैं।
Continue Reading
