वाराणसी
ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी वाद समेत अन्य मामलों की सुनवाई आज, जिला जज सात मुकदमों की एक साथ सुनवाई को तय करेंगे शेड्यूल
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी समेत 10 मामलों की सुनवाई बुधवार को होगी। जिला जज समेत अन्य अदालतों में वाद सुने जाएंगे। जिला जज ज्ञानवापी से संबंधित सात मुकदमों की एक साथ सुनवाई के लिए शेड्यूल तय करेंगे। कोर्ट ने केस से जुड़े वादकारियों को हाजिर रहने का आदेश दिया है। वहीं अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की रिवीजन याचिका पर भी मुस्लिम पक्ष जवाब दाखिल करेगा।
वाराणसी जिला जज की अदालत में सुनवाई के लिए शेड्यूल तय होगा। जिला जज डा. अजय कृष्ण विश्वेश हर केस में सुनवाई की नई व्यवस्था देंगे। ज्ञानवापी से जुड़े श्रृंगार गौरी वाद की महिला वादिनी लक्ष्मी देवी, रेखा पाठक, सीता साहू व मंजू व्यास ने जिला जज की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर सात मामलों की सुनवाई एक साथ, एक ही अदालत में करने की मांग की थी। सभी मामलों की सुनवाई एक कोर्ट में होने की याचिका पर जिला जज ने पिछली सुनवाई के दौरान सभी केस को साथ सुनने का आदेश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि सभी वाद का शेड्यूल तय करते हुए सुनवाई एक साथ चलेगी।
