गोरखपुर
“जौनपुर के कैम्ब्रिज में कितनी पढ़ाई हुई?” — योगी के सवाल पर रवि किशन ने दिया मजेदार जवाब
गोरखपुर में आयोजित बुक फेयर के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सांसद रवि किशन के बीच हुई हल्की-फुल्की बातचीत ने माहौल को खुशनुमा बना दिया। मंच से बोलते हुए रवि किशन ने कहा कि वे “दिनभर में 100 किताबें पढ़ा करते थे”। इस पर मुख्यमंत्री योगी मुस्कुराते हुए बोले – “जौनपुर के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में कहां तक पढ़ाई की थी?”। जवाब में रविकिशन ने हंसते हुए कहा – “महाराज! बस बारहवीं पास हूं।”


पूरा सभागार इस संवाद पर ठहाकों से गूंज उठा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि किताबों का संसार मनुष्य को न केवल ज्ञानी बनाता है बल्कि समाज को दिशा भी देता है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे किताबों को अपना सच्चा मित्र बनाएं।

इस मौके पर सांसद रविकिशन ने मुख्यमंत्री योगी की प्रशंसा करते हुए कहा कि गोरखपुर ने देश को एक ऐसा नेता दिया है, जिसने विकास की नई इबारत लिखी है। उन्होंने बताया कि योगी आदित्यनाथ की पहल पर गोरखपुर में शिक्षा, स्वास्थ्य और साहित्य के क्षेत्र में तेजी से विकास हुआ है।

बुक फेयर में बड़ी संख्या में छात्र, साहित्यकार और पाठक उपस्थित रहे। मंच से दोनों नेताओं के बीच हुए संवाद ने कार्यक्रम को और भी रोचक बना दिया। यह आयोजन गोरखपुर की सांस्कृतिक चेतना और बौद्धिक परंपरा को नई ऊर्जा देने वाला साबित हुआ।
