अपराध
जैतपुरा पुलिस टीम द्वारा हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त लाल यादव व श्रीराम यादव गिरफ्तार
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| जैतपुरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-0104/22 धारा 147/323/307 भा०द०वि० से संबंधित वांछित अभियुक्तगण लालू यादव पुत्र मोती सरदार यादव निवासी प्लाट न0-7, ए40/35 अमरपुर मढ़िया थाना जैतपुरा वाराणसी व श्रीराम यादव पुत्र मोती सरदार यादव निवासी प्लाट न0-7, ए40/35 अमरपुर मढिया थाना जैतपुरा वाराणसी को सिटी स्टेशन के पीछे से दिनांक-12.06.2022 को समय करीब 19.30 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना का विवरण- दिनांक 12.06.22 को वादिनी मुकदमा श्रीमती माया यादव पत्नी लालजी यादव निवासी प्लाट नं0-7 अमरपुर मठिया थाना जैतपुरा वाराणसी ने विपक्षीगण के द्वारा मकान के विवाद को लेकर उनके लड़के अभिषेक यादव का गला दबाकर रॉड से मरने-पीटने के संबंध मे लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना जैतपुरा मे मु0अ0स0-104/22 धारा 147,323,307 भा0द0वि० पंजीकृत कर विवेचना उ0नि० ईश्वर दयाल दूबे द्वारा संपादित की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 ईश्वर दयाल दूबे थाना जैतपुरा कमिश्ररेट वाराणसी, हे0का0 रमेश यादव थाना जैतपुरा कमिश्ररेट वाराणसी, का0 अरविन्द यादव थाना जंतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी थे।