Connect with us

वाराणसी

जुमा से पहले मस्जिदों पर बढ़ी पुलिस तैनाती, वक्फ बिल को लेकर प्रदेश भर में अलर्ट

Published

on

वाराणसी | वक्फ संशोधन बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद शुक्रवार को जुमा है। इसी के चलते पूरे प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे के बीच वाराणसी में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। खासकर ज्ञानवापी मस्जिद, नदेसर जामा मस्जिद सहित मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों की मस्जिदों पर पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है।

प्रमुख मस्जिदों पर कड़ी सुरक्षा
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसी तरह शहर की अन्य प्रमुख जुमा मस्जिदों जैसे नदेसर जामा मस्जिद, लोहटिया, आदमपुर, मैदागिन और बजरडीहा की मस्जिदों में भी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। CCTV कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है। खुफिया एजेंसियों के इनपुट के बाद विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

बिल के विरोध में पोस्टर और प्रदर्शन
लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पारित होने के बाद वाराणसी में कई लोगों ने काली पट्टियां बांधकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया था। हाल ही में एक युवक ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में नमाज के दौरान विरोध स्वरूप “WE REJECT WAQF AMENDMENT BILL 2024” का पोस्टर भी लहराया था। हालांकि प्रशासन ने स्थिति को तत्काल नियंत्रण में ले लिया था।

शहर मुफ्ती और मुस्लिम संगठनों की अपील
शहर के मुफ्ती मौलाना बातिन नोमानी ने वक्फ बिल को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि यह मुसलमानों के हक के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि बिल को किसी भी सूरत में ठीक नहीं माना जा सकता। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विरोध पूरी तरह शांतिपूर्ण और कानूनी दायरे में होगा। उन्होंने वाराणसी के मुस्लिम समाज से अपील की कि सभी लोग शांति बनाए रखें, मस्जिदों में नमाज अदा करें और खुदा से दुआ करें।

Advertisement

ज्ञानवापी मस्जिद के पैरोकार की प्रतिक्रिया
ज्ञानवापी मस्जिद के पैरोकार एसएम यासीन ने भी वक्फ संशोधन बिल को मुसलमानों के हितों के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि यह बिल स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने आगे कहा कि आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड जो निर्णय लेगा, हम उसका पालन करेंगे। साथ ही उन्होंने समुदाय से अपील की कि सभी लोग शांति से मस्जिदों में आएं, सजद-ए-शुक्र अदा करें और इंसानियत के लिए दुआ करें।

शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील
प्रशासन और मुस्लिम समुदाय के नेताओं की ओर से लगातार अपील की जा रही है कि कोई भी व्यक्ति भड़काऊ गतिविधियों से बचे। नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की जाए और कानून व्यवस्था का पालन किया जाए। वाराणसी पुलिस के अनुसार स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए फोर्स पूरी तरह मुस्तैद है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa