वाराणसी
जुए के फड़ पर पुलिस का छापा, सात जुआरी गिरफ्तार
वाराणसी। जिले के रोहनिया थाना क्षेत्र के दरेखु गांव में पुलिस ने जुए के अवैध फड़ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सात जुआरियों को गिरफ्तार किया। बताया गया कि बाउंड्रीवाल की आड़ में जुए का खेल चल रहा था। इसे रोकने के लिए चौकी प्रभारी गंगापुर और मोहनसराय की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर मौके से आरोपियों को दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 9,800 रुपए नकद, 3 बाइक और 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। कार्रवाई के दौरान जुआरियों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने बाउंड्री के चारों ओर से घेराबंदी कर उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।
इस संबंध में गंगापुर चौकी प्रभारी पवन कुमार ने बताया, “हमें लगातार सूचना मिल रही थी कि दरेखु क्षेत्र में कुछ बाहरी और स्थानीय लोग सुनसान बाउंड्रीवाल के पीछे जुआ खेल रहे हैं। सूचना पुख्ता होने के बाद मोहनसराय चौकी प्रभारी और पुलिस बल के साथ संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी की गई। सभी अभियुक्तों के खिलाफ जुआ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मौके से बरामद बाइकों के कागजात न होने के कारण उन्हें भी सीज किया जा रहा है। इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।”
