Connect with us

मऊ

जिला स्तरीय उद्योग बंधु बैठक में उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन

Published

on

मऊ। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग राजेश रोमन ने पूर्व बैठक में लिए गए निर्णयों के आधार पर हुई कार्यवाहियों की जानकारी दी। साथ ही विभिन्न एजेंडों पर विस्तार से चर्चा की गई।

जनपद में निवेश को बढ़ावा देने हेतु अब तक कुल 121 इंटेंट पर एमओयू साइन किए जा चुके हैं, जिनमें 27153.94 रूपए करोड़ का पूंजी निवेश और 26265 लोगों को रोजगार देने का प्रस्ताव शामिल है।

इनमें से 38 प्रस्ताव धरातल पर उतर चुके हैं, जिनमें लगभग 906 रूपए करोड़ का निवेश शामिल है। 25 इकाइयों में कमर्शियल उत्पादन शुरू हो चुका है, जबकि शेष इकाइयों को जल्द प्रारंभ कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत जिले को 123 भौतिक एवं 238 रूपए लाख वित्तीय लक्ष्य मिला है। इसमें से 52 आवेदन बैंकों में भेजे जा चुके हैं, 22 स्वीकृत हुए और 19 पर वितरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वहीं, एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत 33 भौतिक एवं 99 रूपए लाख का वित्तीय लक्ष्य मिला है, जिसमें से 11 आवेदन स्वीकृत हुए और 5 पर वितरण किया गया है।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में 1850 के लक्ष्य के सापेक्ष 1849 आवेदन बैंकों को भेजे गए हैं। इनमें से 610 आवेदन स्वीकृत हुए और 522 पर वितरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

Advertisement

मुख्य विकास अधिकारी ने उद्योग विभाग को निर्देशित किया कि सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन कर प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित किया जाए।बी-9 औद्योगिक क्षेत्र के ऊपर से गुजर रहे 33,000 वोल्ट के बिजली पोल को हटाने के संबंध में अधिशासी अभियंता विद्युत ने शीघ्र कार्य शुरू होने की जानकारी दी।

ताजोपुर औद्योगिक क्षेत्र के नालों की सफाई को लेकर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि सफाई कार्य जल्द पूरा कराया जाए।बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल उमाशंकर ओमर ने कई बुनियादी समस्याएं रखीं।

उन्होंने टीसीआई मोड़ से ढेकुलिया घाट, रौजा बाजार से सदर चौक, घास बाजार, सब्जी मंडी से आर्य समाज मंदिर तक की जर्जर सड़कों की मरम्मत, वलीदपुर में बैंक शाखा की स्थापना और वनदेवी माता धाम की ओर जाने वाली सड़क की मरम्मत की मांग उठाई।

मुख्य विकास अधिकारी ने आश्वस्त किया कि उद्यमियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। बैठक में अधिशासी अभियंता विद्युत भुवन राज सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दिनेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी संदीप गुप्ता सहित अनेक उद्यमी उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page