मऊ
जिला जज ने राष्ट्रीय लोक अदालत प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर 13 सितंबर को दीवानी कचहरी में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन और आमजन को इसके बारे में जानकारी देने हेतु प्रचार वाहन को बुधवार को जिला जज सुनील कुमार ने दीवानी न्यायालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
अपर जनपद न्यायाधीश और सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाकर शमीम रिजवी ने बताया कि प्रचार वाहन ने दीवानी न्यायालय से गाजीपुर तिराहा होते हुए आजमगढ़ मोड़, मिजार्हादीपुरा, मतलूबपुर मोड़, मुहम्मदाबाद, गोहना तहसील, चिरैयाकोट, रानीपुर होते हुए पुनः मिजार्हादीपुरा और बालनिकेतन से होते हुए रोडवेज गाजीपुर तिराहा होकर कचहरी लौटकर आया।
इस अभियान के माध्यम से तहसील, मुख्यालय, विकास खंड, थाने और गाँव-गाँव तक लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जागरूक किया जाएगा, ताकि जनता सरल और त्वरित न्याय प्राप्त कर सके।
इस दौरान नोडल अधिकारी लोक अदालत एडीजे प्रीति सिंह, एडीजे हरेंद्र प्रसाद, एडीजे जनार्दन यादव, सीजेएम डॉ. कृष्ण प्रताप सिंह, सिविल जज सीनियर डिवीजन नसेहा वसीम, सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रियंका शर्मा, काजल श्रीवास्तव, अक्षिता सिंह, ममता यादव, स्तुति सोनकर, हरिद्वार राय, विनोद कुमार सिंह और पीएलवी उपस्थित रहे।