वाराणसी
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जन सुनवाई करते हुए शिकायती पत्रों का समय से निस्तारण करने का दिया निर्देश
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा आज जिला राइफल क्लब सभागार में जन सुनवाई करते हुए शिकायती पत्रों का समय से निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।
ग्राम गोसाईपुर,भैठौली थाना चोलापुर की निवासिनी शकुन्तला देवी ने शिकायत की कि ग्राम पोस्ट नेहिया थाना चोलापुर के विनय कुमार दुबे पुत्र संकठा प्रसाद दुबे द्वारा एक्सिस बैंक शाखा शिवपुर के प्रबंधक वह स्टाफ को मिलाकर मेरे फर्जी हस्ताक्षर बनाकर संयुक्त खाता खोला गया और मेरे खाते से लाखों रुपये निकाल लिये गये। जिस पर एलडीएम को उक्त बैंक शाखा में जांच करा कर कार्यवाही का निर्देश दिया।
गायत्री पत्नी महेंद्र मौर्य निवासिनी मौजा छाही, परगना कटेहर, थाना सारनाथ द्वारा शिकायत की गयी कि विपक्षीगण छाही निवासी योगेन्द्र मौर्य व अवधेश मौर्य पुत्रगण व प्रेमा देवी पत्नी स्व.बौड़म उर्फ वीरेंद्र मिलकर शिकायत कर्ता को अपने हिस्से के खेत में खेती नहीं करने दे रहे हैं और जान से मारने कि धमकी दे रहे हैं। जिलाधिकारी ने एसओ सारनाथ को निर्देश दिया कि शिकायतकर्ता के भूमि की पैदाइश करके स्पष्ट कर दी गयी है फिर भी विपक्षीगण अवैध अतिक्रमण कर रहे हैं तो उनके खिलाफ क्रिमिनल ट्रेसपास में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया।
हरिनाथ पुत्र स्व. बाबूनंदन निवासी पुरा रघुनाथपुर, थाना फूलपुर ने अर्जी दी है कि गाजीपुर के रहने वाले मनोज लाला पुत्र सुभाष, कठौली, फूलपुर तथा प्रेम पुत्र प्रभु बाबतपुर पुलिस चौकी प्रभारी की शह पर जबर्दस्ती हमारी जमीन पर कब्जा कराने का प्रयास किया गया, मना करने पर गाली गलौज व मारपीट की गयी। बाबतपुर पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी भी दी जा रही है।
इस प्रकरण में एसएचओ फूलपुर को एक सप्ताह में कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावा और भी जमीन सम्बंधी मामलों की सुनवाई की गयी तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।