गाजीपुर
जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री के पास पहुंचेगी पत्रकारों की मांग, ग्रापे ने उठाई आवाज

जमानियाँ (गाजीपुर)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन गाजीपुर इकाई द्वारा प्रदेश कार्यालय के निर्देशानुसार पत्रकारों की समस्याओं से संबंधित 7 (सात) सूत्री मांगपत्र मंगलवार को दोपहर 11 बजे ग्रापे के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी के सदस्यों तथा सभी तहसीलों के अध्यक्षों सहित पदाधिकारियों को जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार पांडेय उर्फ़ दरोगा पांडेय के निर्देशानुसार जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देना सुनिश्चित किया जाएगा।
इसके लिए गाजीपुर में ग्रापे के सभी तहसील अध्यक्ष एवं पदाधिकारी पत्रकार बंधु सुबह 11.00 बजे गाजीपुर कचहरी स्थित सरयू पांडेय पार्क पर समय से उपस्थित होंगे। वहां से सामूहिक रूप से ग्रापे के बैनर तले डीएम कार्यालय जाएंगे और जिलाधिकारी को सात सूत्री ज्ञापन सौंपा जाएगा।
Continue Reading