पूर्वांचल
जिलाधिकारी के आदेश पर सदर के दो कानूनगो और एक निरीक्षक निलंबित
जौनपुर। भूमि अधिग्रहण मुआवजे से जुड़े एक घोटाले की परतें धीरे-धीरे उजागर हो रही हैं। इस मामले में पहले से निलंबित सीआरओ के बाद, बृहस्पतिवार को सदर तहसील के दो कानूनगो और एक निरीक्षक को जिलाधिकारी के आदेश पर निलंबित कर दिया गया।
यह घोटाला अगस्त में सामने आया था, जब जांच में पाया गया कि पिछले तीन महीनों से चल रही प्रक्रिया में गड़बड़ियां हुई हैं। जांच में सामने आया कि करीब साढ़े चार करोड़ रुपये के मुआवजे का फर्जी तरीके से भुगतान 14 ग्राम पंचायतों के 46 काश्तकारों को किया गया था।
इसमें शामिल पांच आरोपियों पर केस दर्ज हुआ और सीआरओ के खिलाफ शासन को पत्र भेजा गया, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया गया। ताजा कार्रवाई में कानूनगो उदय राज, संतोष कुमार तिवारी और निरीक्षक प्रशिक्षणरत बृजेश सिंह को निलंबित कर दिया गया है।