वाराणसी
जाम के झाम से कहार उठा हरहुआ

वाराणसी के हरहुआ बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ चौकी अंतर्गत हरहुआ चौराहे पर रक्षाबंधन के दिन यातायात पूरी तरह ठप हो गया। शनिवार सुबह 11 बजे से शुरू हुआ जाम देर तक बना रहा और हरहुआ चौराहे से हरहुआ बाजार तक लगभग 1 किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लग गई। मिठाई की दुकानों के अतिक्रमण और त्योहार के दिन यात्रियों की भीड़ ने स्थिति को और बिगाड़ दिया। सड़क किनारे ग्राहकों के वाहन खड़े होने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हरहुआ चौराहे पर जाम का मुख्य कारण विभिन्न दिशाओं से आने वाले वाहनों का अनियंत्रित प्रवेश है। रिंग रोड फेज 1 से आजमगढ़, चौबेपुर, गाजीपुर से आने वाले यात्री और पंचकोशी मार्ग से होकर बाबतपुर, फूलपुर, पिंडरा, त्रिलोचन, जौनपुर जाने वाले यात्री सभी इसी चौराहे पर एकत्र होते हैं। वहीं राजातालाब, भदोही, जंसा, रामेश्वर से वाराणसी की ओर जाने वाले और वाराणसी से जौनपुर मार्ग पर जाने वाले वाहन भी इसी मार्ग से गुजरते हैं। कई वाहन चालक उल्टी दिशा से प्रवेश करते हैं, जिससे जाम और गंभीर हो जाता है।
हरहुआ पुलिस चौकी प्रभारी अभिषेक राय ने बताया कि रक्षाबंधन के कारण यातायात का दबाव अत्यधिक है। जल्दबाजी में लोग गलत तरीके से चौराहे पर प्रवेश कर रहे हैं, जिससे स्थिति और बिगड़ रही है। पुलिस टीम लगातार जाम हटाने का प्रयास कर रही है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस समस्या का स्थायी समाधान जरूरी है। अतिक्रमण हटाने और यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने के साथ त्योहारों पर अतिरिक्त व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि लोगों को इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।