मनोरंजन
‘जय हनुमान’ से पहले आएंगी ‘महाकाली’
इस साल रिलीज हुई पैन इंडिया फिल्म ‘हनुमान’ ने बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह की सफलता हासिल की वह अद्वितीय रही। तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से आई यह फिल्म धमाके के साथ आई और अपनी कमाई से सबको हैरान कर दिया। फिल्म के मुख्य अभिनेता तेजा सज्जा थे, जो अभी अपनी इंडस्ट्री में बहुत बड़े नाम नहीं हैं, लेकिन इस फिल्म के बाद वे चर्चाओं में आ गए।
‘हनुमान’ ने अपनी दमदार कहानी और सीमित बजट में तैयार किए गए शानदार वीएफएक्स के बल पर शानदार कमाई की। 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 295 करोड़ रुपये से अधिक का ग्रॉस कलेक्शन किया। खासकर हिंदी वर्जन में फिल्म ने 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की नेट कमाई की। अब ‘हनुमान’ के निर्माताओं ने अपने नए प्रोजेक्ट ‘महाकाली’ की घोषणा कर दी है, जिसने फैन्स की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है।
‘हनुमान’ के निर्देशक प्रशांत वर्मा पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं कि वह भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित एक नया फिल्म यूनिवर्स बनाने जा रहे हैं, जिसका नाम प्रशांत वर्मा सिनेमेटिक यूनिवर्स (PVCU) है। ‘महाकाली’ इसी यूनिवर्स में एक नया सुपरहीरो और उसकी कहानी लेकर आ रही है। इस फिल्म की पहली झलक काफी प्रभावशाली है। फिल्म के निर्माताओं ने इसे दुर्गा सप्तमी के अवसर पर घोषित किया और इसका मुख्य किरदार मां काली से प्रेरित है।