गाजीपुर
जयदेश समाचार पत्र के प्रसार पर विचार गोष्ठी संपन्न

बहरियाबाद (गाजीपुर)। कर्बला नगर स्थित “जयदेश समाचार पत्र के प्रसार” विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर जयदेश संवाददाता डॉ. एम. अहमद ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि जयदेश राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र का प्रकाशन लगभग पांच दशक पुराना है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में हिंदी समाचार पत्रों के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते इसे अधिक से अधिक जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया है।
जयदेश समाचार पत्र के चेयरमैन आशुतोष जायसवाल के मार्गदर्शन में यह समाचार पत्र आज जनमानस की आवाज बन गया है। गाजीपुर जिले के ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र मिश्रा के अथक प्रयासों के कारण यहां इस अखबार की पहचान और प्रतिष्ठा में लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि इस समाचार पत्र के माध्यम से गरीब, मजदूर और किसानों की आवाज बुलंद की जा रही है, ताकि गांव के दूर-दराज इलाकों से सत्य समाचार प्रकाशित कर जनमानस की समस्याओं का समाधान खोजा जा सके।
गाजीपुर जिले के प्रत्येक गांव में इस समाचार पत्र को पहुंचाने का मुख्य उद्देश्य है, जिसे पूरा करने के लिए धर्मेंद्र मिश्रा, दुर्गा सिंह, डॉ. मुमताज अहमद सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की जरूरत है।
इस विचार गोष्ठी में मुख्य रूप से डॉ. हिंद लाल, डॉ. राकेश कुमार राजभर, डॉ. यशवंत राम, डॉ. शिव बदन त्यागी, जय राम राम, वाजिद अली, अली अहमद, नफीस अंसारी, देवी शरण, शौकत अली अंसारी और नजीर अंसारी ने अपने-अपने विचार रखे और इस समाचार पत्र के प्रसार में सहयोग देने की बात कही।