पूर्वांचल
जयंती चौबे के तेरहवीं में लोगों ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को किया याद
गाजीपुर। ग्राम सभा बरहा, खलीलपुर में चौबे परिवार के सदस्य ओम प्रकाश चौबे की पत्नी जयंती चौबे का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनके बड़े पुत्र दिलीप चौबे ने एंबुलेंस से मां का शव गांव लाया जहां पहुंचते ही पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। जयंती चौबे अपने पीछे दो पुत्र और तीन पुत्रियां छोड़ गईं। चौबे परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर उनके अंतिम संस्कार का निर्णय लिया जो जोहरगंज, औड़िहार, सैदपुर में संपन्न हुआ। बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग और रिश्तेदार अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
जयंती चौबे को एक सौम्य, मिलनसार और सामाजिक महिला के रूप में याद किया गया। उन्होंने परिवार में बहन-बेटियों और बड़ों का सम्मान करने की मिसाल पेश की थी। उनके निधन के बाद परिवार ने ब्रह्म भोज का आयोजन किया जिसमें ब्राह्मणों को निमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में रमेश चौबे उनके पुत्र और अन्य परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्तियों में यूट्यूबर ब्रजभूषण दूबे, राज्य विधिक अधिकारी राजकुमार पांडेय और ब्राह्मण समिति के अध्यक्ष ललित मोहन पांडेय भी उपस्थित रहे। तेरहवीं के अवसर पर भी क्षेत्र के लोग उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।