वाराणसी
जन शिक्षा संस्थान नरायनपुर शिवपुर द्वारा कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन
वाराणसी: जन शिक्षा संस्थान नरायनपुर शिवपुर द्वारा कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन संस्थान परिसर में किया गया इस समारोह के मुख्य अतिथि विमल कुमार सिंह, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, जिला ग्राम्य विकास संस्थान वाराणसी, एवं रविशंकर श्रीवास्तव, समाज सेवी एवं सह-संयोजक नमामि गंगे परियोजना, वाराणसी तथा बृजभान मरावी, सचिव जनजाति शोध एवं विकास संस्थान, गणेशपुर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश थे। संस्थान के निदेशक आनंद कुमार द्विवेदी जी ने अपने उद्बोधन में कहां की देश में पहली बार 17 सितंबर 2022 को कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था। उसी क्रम में दूसरा दीक्षांत समारोह सरकार के निर्देशानुसार 12 अक्टूबर 2023 को आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश में युवाओं में पढ़ाई के साथ ही कौशल प्रशिक्षण देने हेतु समाज में जागरूकता लाने हेतु एक समावेशी समाज की स्थापना करना है जिससे कि देश के विकास में अपना सक्रिय योगदान दे सके। इस कार्यक्रम में कुल 250 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि गणों द्वारा वितरीत किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में रोजगार हेतु नई शिक्षा नीति के तहत तकनीकी के महत्व पर विस्तार से चर्चा किया, तथा कहा की हमें हमेशा खोजी प्रवित्ती रखनी होगी। रवि शंकर श्रीवास्तव ने उपस्थित लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते हुए सक्षम बनने हेतु आह्वान किया। बृजभान मरावी ने कौशल ही मेरी ताकत है उसको पहचानने एवं निखारने हेतु कार्य करने का अनुरोध किया। इस कार्यक्रम का संचालन पंकज शर्मा संस्थान के ए पी ओ ने किया। इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में अभिषेक सिंह, अमित कुमार गौरव, अनुज प्रताप सिंह एवं रामजी यादव, आभा उपाध्याय, आकाश एवं सोनाली सोनी ने अपना पूर्ण योगदान दिया। आज के इस कार्यक्रम का समापन संस्थान के पूर्व निदेशक एवं प्रबंध मंडल के वाइस चेयरमैन बच्चन सिंह के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ संपन्न हो गया।
