वाराणसी
जनोपयोगी राजनिति के प्रबल पक्षधर रहे पंडित लोकपति त्रिपाठी
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। हमेशा जनहित के बारे में सोचने वाले और उसके लिए तत्पर रहने वाले जनोपयोगी राजनीति के पुरोधा रहे पंडित लोकपति त्रिपाठी जी ।
उक्त विचार आज स्वर्गीय पंडित लोकपति त्रिपाठी की 96 वीं जन्म तिथि, पर ईंगलिसियालाइन स्थित कमलापति त्रिपाठी फाउंडेशन के कार्यालय में आयोजित जन्मतिथि समारोह में वक्ताओं द्वारा ब्यक्त किया गया ।
लोकपती के निकट सहयोगी और सिंचाई आयोग के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ नेता विजय शंकर पाण्डेय की.अध्यक्षता में हुये जन्मदिन समारोह में विचार रखते हुए पंडित जी की जेष्ठ पुत्री अंजलि त्रीपाठी ने कहा कि मेरे पिता सिध्दांत वादी और विकासशील राजनिति के सच्चे पुरोधा थे, वास्तविक जनसेवा ही उनके जीवन का मूलमंत्र था , सार्वजनिक जीवन में बेबाकी और अक्खड़पन वाले ब्यक्तित्व के साथ साथ जनोपयोगी राजनिति के लिये हमेशा तत्पर रहने का गुण उनको अपने पूज्य पिता और भारतिय राजनिति के विकास पुरुष पंडित कमलापति त्रिपाठी से विरासत में मिला था ।
जन्मदिन समारोह की अध्यक्षता करते हुए विजय शंकर पाण्डेय ने कहा कि उनसे जुडे कार्यकर्ताओं को विश्वास रहता था कि हमारा नेतृत्वकर्ता जनाभिमुख राजनिति के साथ साथ आम आदमी के दुख तकलीफ और समस्याओं के प्रति भी पूरी तरह सजग है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए बैजनाथ सिंह ने कहा कि पंडित जी जैसे राजनेता के न रहने से राजनिति मूक बन कर रह गयी है,उन जैसे ब्यक्तित्व और कृतित्व रखने.वाला दूरदर्शी और समर्पित राजनेता आज किसी भी दल में ढूंढना मुश्किल है , उनके जैसे जन नेता की कमी सार्वजनिक जीवन में हमेशा खलती रहेगी ।
इस कार्यक्रम के बाद औरंगाबाद स्थित पंडित के आवास पर उनकी सुपुत्री सुश्री अंजलि त्रिपाठी ने स्वयं पंडित लोकपति त्रिपाठी जी द्वारा अपने जन्मदिन पर शुरू की गई परंपरा के अनुसार सभी अभ्यागतों को चाट पार्टी के माध्यम से जलपान कराया ।
ईसके अलावा जन्मदिन समरोह में प्रमुख रूप से सर्वश्री , राधे लाल एडवोकेट , भूपेंद्र प्रताप सिंह, आनन्द सिंह, राजेन्द्र तिवारी बबलू महन्थ,मनोज चौबे, राधेश्याम सिंह, डॉक्टर पी0एस0 पांडे आनन्द सिंह, प्रभु नाथ पांडे एडवोकेट, आनन्द मिश्रा ,दयाशंकर पान्डेय , हरेन्द्र शुक्ला, देव मिश्रा, विराटपति त्रिपाठी, पुनीत मिश्र, संजय तिवारी, विजय कृष्ण राय अन्नू, रवि दूबे, महेन्द्र चौहान, कमलाकात पांडे, बृजेश पांडे,ज्वाला मिश्रा, पंकज मिश्रा ,अशोक कुमार पाण्डेय , निशांत ओझा, वैभव त्रिपाठी, मौहम्मद अरशद, युवराज पाण्डेय, पिन्टू शेख , आदि लोग उपस्थित रहे ।
