वाराणसी
जनप्रतिनिधियों ने गरीब जनता के साथ किया विश्वासघात : राघवेंद्र चौबे

वाराणसी। महानगर कांग्रेस कमेटी की पहल पर चल रहे “कांग्रेस आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत रविवार को पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा 12वें दिन स्व. लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण से प्रारंभ होकर शास्त्री चौक, मनसा देवी गोला, वारीगढ़ी, रामपुर, मच्छरहट्टा और गोलाघाट होते हुए चौक स्थित अशोक स्तंभ पर सम्पन्न हुई।
पदयात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विभिन्न वार्डों में नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याओं को देखा और सुना। मोहल्लों में व्यापक गंदगी, सीवर का गंदा पानी, प्रदूषित जलापूर्ति, जर्जर सड़कें, जलजमाव और स्ट्रीट लाइट की खराबी जैसी शिकायतें आम नागरिकों ने कीं।
अशोक स्तंभ पर समापन सभा में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि नगर की गंभीर समस्याओं के लिए यहां के जनप्रतिनिधि सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं। नगर पालिका को समाप्त कर नगर निगम में मिलाने का निर्णय गरीब जनता के साथ घोर विश्वासघात है। पहले जहां पानी का कनेक्शन 1500 से 2000 रुपये में मिल जाता था और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र 100 रुपये में बन जाता था, वहीं अब नगर निगम द्वारा मनमाने ढंग से अवैध वसूली की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम का जोनल कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है।
राघवेंद्र चौबे ने स्पष्ट किया कि 2027 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर रामनगर नगर पालिका का अस्तित्व बहाल किया जाएगा ताकि आम नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो सके और उन्हें कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर शमशाद खान, फसाहत हुसैन बाबू, सतनाम सिंह, यासीन राइन, शमीम अख्तर, नदीम इकबाल, भगौती श्रीवास्तव, वकील अंसारी, प्रदीप सिंह, सुनील श्रीवास्तव, बिपिन सिंह, राजेंद्र गुप्ता, अफसर खान, रोजी बेगम, रंजना गुप्ता, समीर हसन, राजेश निषाद, धर्मेंद्र कुमार, गिरधारी लाल प्रजापति और सुनील कनौजिया सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।