Connect with us

चन्दौली

“जनता की समस्याओं का करें निष्पक्ष समाधान”: एडीजी

Published

on

चंदौली। वाराणसी के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) पीयूष मोर्डिया ने चंदौली जिले का दौरा कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की। चंदौली पुलिस लाइन में आयोजित बैठक में उन्होंने शराब, अवैध खनन, गौतस्करी और मादक पदार्थों की तस्करी पर की गई कार्रवाई का निरीक्षण किया।

एडीजी को गार्द द्वारा सलामी दी गई और उन्होंने विभिन्न शाखाओं जैसे आगंतुक कक्ष, प्रधान लिपिक शाखा, आईजीआरएस कार्यालय और जन शिकायत प्रकोष्ठ का जायजा लिया। आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष जोर देते हुए थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए।

उन्होंने मिशन शक्ति अभियान और एंटी-रोमियो स्क्वाड को सक्रिय करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी, तेज रफ्तार, बिना हेलमेट और पटाखे वाली बुलेट पर विशेष चेकिंग अभियान चलाने का आदेश दिया। एससी-एसटी एक्ट, महिला संबंधी अपराध और पॉक्सो एक्ट के मामलों की भी समीक्षा की।

Advertisement

एडीजी ने पुलिस की छवि को जनता में बेहतर बनाने और पीड़ितों की समस्याओं का निष्पक्ष समाधान करने पर बल दिया। इस अवसर पर अलीनगर, सैयदराजा, चकिया, नौगढ़, चकरघट्टा, स्वाट और सीसीटीएनएस के प्रभारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस बैठक में एसपी आदित्य लांग्हे सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa