गाजीपुर
जखनियां शिव मंदिर मार्ग पर अतिक्रमण से यातायात प्रभावित

गाजीपुर। जिले के जखनियां शिव मंदिर के पास जाने वाले मुख्य मार्ग पर कुछ दुकानदारों द्वारा चौतरा बनाकर दुकानें लगाने की कवायद शुरू कर दी गई है, जिससे सड़क पर अतिक्रमण होने की संभावना गहरा गई है। यह स्थिति आने वाले दिनों में आवागमन के लिए बड़ी समस्या बन सकती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वैसे भी जखनियां रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के बाद से यातायात व्यवस्था पहले से अस्त-व्यस्त हो चुकी है। ऐसे में यदि शिव मंदिर के पास दुकानों को सड़क से सटा कर लगाया गया तो दुल्लापुर, हंसराजपुर, कंचनपुर, बुरहानपुर समेत आसपास के क्षेत्रों से आने-जाने वाले हजारों वाहनों को जाम का सामना करना पड़ेगा।
जयदेश इलेक्ट्रॉनिक चैनल की ग्राउंड रिपोर्टिंग में सामने आया है कि इस मार्ग पर छोटे-बड़े मालवाहक वाहन लगातार गुजरते हैं। यदि दुकानें सड़क के किनारे पक्के रूप से बना दी गईं तो यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाएगी और आम लोगों को भारी असुविधा होगी।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए मौके का निरीक्षण किया जाए और सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे और शासन-प्रशासन की छवि खराब न हो।