वाराणसी
छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा अन्त्योदय एक्सप्रेस का ठहराव कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन के स्थान पर गोविन्दपुरी स्टेशन पर होगा
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
गोरखपुर: रेल प्रशासन द्वारा 15101/15102 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा अन्त्योदय एक्सप्रेस का ठहराव कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन के स्थान पर गोविन्दपुरी स्टेशन पर प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
परिवर्तित समयानुसार 01 नवम्बर, 2022 से छपरा से प्रस्थान करने वाली 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अन्त्योदय एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को गोविन्दपुरी 08.05 बजे पहुॅचकर 08.10 बजे छूटेगी।
03 नवम्बर, 2022 से लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा अन्त्योदय एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को गोविन्दपुरी 15.55 बजे पहुॅचकर 16.00 बजे, फतेहपुर 17.13 बजे पहुंचेकर 17.15 बजे तथा प्रयागराज 19.55 बजे पहुंचकर 20.00 बजे छूटेगी।
Continue Reading