वाराणसी
चोलापुर में समर कैंप का हुआ भव्य शुभारंभ

वाराणसी। चोलापुर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय, चोलापुर में समर कैंप का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख त्रिभुवन नारायण सिंह तथा खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं ज्ञान व विद्या की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
समर कैंप के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज ने कहा कि गर्मी की छुट्टियाँ लंबी होने के कारण बच्चों के पठन-पाठन में एक अंतराल उत्पन्न हो जाता है। छुट्टियों के बाद इस शैक्षिक अंतर को समाप्त करने में शिक्षकों को अतिरिक्त श्रम करना पड़ता है। इस बार यह गैप उत्पन्न न हो, इसलिए सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
कंपोजिट विद्यालय ताला में भी समर कैंप का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज द्वारा किया गया। इस अवसर पर चोलापुर प्रा. शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गा सिंह, प्रोफेशनल लर्निंग कमेटी के सदस्य भारतीश मिश्र, एआरपी अरविंद दीक्षित, पुनीत कुमार सिंह, शिक्षक संकुल से ज्योति प्रकाश, दयाराम आदि शिक्षक तथा बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।