वाराणसी
चोलापुर पुलिस द्वारा गुमशुदा बालक सोनू को सकुशल किया गया बरामद
वाराणसी: गुमशुदा की तलाश व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा बालक सोनू उम्र करीब 15 वर्ष को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। 18 अप्रैल को यादी मुकदमा महेंद्र पुत्र संजाद हरिजन निवासी ताड़ी थाना चोलापुर वाराणसी द्वारा अपने पुत्र सोनू उम्र करीब 15 वर्ष जिसकी दिमागी हालत ठीक न होने और घर से बिना बताये कहीं चले जाने के सम्बन्ध में प्रा. पत्र दिया गया, जिसके आधार पर थाना चोलापुर में मु0अ0स0-163/2023 धारा 363 भादवि पंजीकृत कर उपरोक्त गुमशुदा की तलाश की जा रही थी। उ०नि० हरिकृष्ण यादव व हे०का० अनिल कुमार सिंह के अथक प्रयासों एवं मुखबिर की | सहायता से कैण्ट रेलवे स्टेशन पुल के नीचे चाय की दुकान के पास से गुमशुदा बालक सोनू को बरामद कर उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया। गुमशुदा के परिजनों तथा क्षेत्र वासियों द्वारा पुलिस के अथक प्रयासों की सराहना की गयी।
